Bumrah, who picked up his first five-for on Australian soil earlier in the day, said Rohit Sharma had suggested him the slower ball that left Australia batsman Shaun Marsh clueless and eventually trapped in front towards the end of the first session.After hitting Marsh's bat hard for five consecutive deliveries, Bumrah, from around the wicket, slipped in a full, slower ball that crashed into the pads of the left-handed batsman.
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के दौरान शॉन मार्श का विकेट काफी अहम रहा। बुमराह ने बुमराह ने धीमी गति 113 kmphकी रफ्तार की यॉर्कर गेंद पर शॉन मार्श को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस गेंद को देखरकर सभी लोग आश्चर्य से देखते रह गए। इस गेंद की पीछे की कहानी कुछ और ही है। दरअसल लंच होने का समय हो रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे इसके बाद शॉन मार्श जम ही रहे थे कि बुमराह की गेंद पर लंच से पहले उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा, बुमराह का कहना है कि वह जब गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद सॉफ्ट हो गई थी और पिच हार्ड ऐसे में गेंदबाजी करने में मुश्किल हो रही थी। इस दौरान मिड ऑफ पर खड़े रोहित शर्मा ने मुझे वनडे में फेंके जाने वाली स्लोवर गेंद फेंकने को कहा। इसके बाद मैंने ऐसा किया और मुझे विकेट मिल गया।
#IndiaVsAustralia, #BoxingDayTest #JaspritBumrah #RohitSharma